बालाघाट से पंकज डहरवाल की रिपोर्ट-
पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण तथा संवर्धन के लिए कार्यरत सेवा संस्था गोंदिया के द्वारा जिले में सारस पक्षियों के गणना का कार्य किया। सारसों के लिये बालाघाट की आबोहवा और मौसम अनुकूल होने के कारण हजारों किलोमीटर की यात्रा कर ये पक्षी यहाँ पहुंचते है और प्रजनन काल पूर्ण होने के बाद पुन: लौट जाते है। सेवा संस्था गोंदिया के द्वारा बालाघाट और गोंदिया में सारस की गिनती की गई। इस दौरान बालाघाट टूरिज़्म प्रोमोशन काउंसिल, वन विभाग एवं वन्य प्राणी संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कृषक एवं स्वयं सेवियों ने 13 से 18 जून तक बालाघाट और गोंदिया जिले में क्रमश: 23 और 21 टीमों के द्वारा जिले में सारस की गणना की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर दीपक आर्य ने शनिवार को सारस गणना के परिणामों को घोषित किया गया, जिसमें बालाघाट जिले में 58 सारस पाये वहीं गोंदिया जिले में लगभग 47 की गणना की गई।

By MPNN

error: Content is protected !!