पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –
पिपरिया आबकारी विभाग और स्टेशन रोड़ पुलिस थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी शराब और महुआ लहान जप्त किया । अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी और पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में पिपरिया कुचबन्दिया मोहल्ला से 1860 किलो ग्राम महुआ लहान और 78 लीटर हाथ भट्टी शराब , नदी के किनारे और ज़मीन में गड़े 90 कुप्पे,04 ड्रम और 30 मटको को बरामद किया.जिसमे 19 आपराधिक प्रकरण कायम कर धारा 34(1) की कार्यवाही की गई. जप्त साम्रगी का मूल्य लगभग 1,40,000 रुपये आंकी गयी । कार्यवाही में आबकारी नीलेश पवार, स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अधमान,उप निरीक्षक रमेश नागले,उप निरीक्षक राहुल पटेल ,ए एस आई निरापुरे सूंदर सिंह मुख्य आबकारी आरक्षक, कैलाश अखण्डे आबकारी आरक्षक, आरक्षक रवीश बोहरे आकाश रघुवंशी, लोकेश शिल्पी,मनोज,राधेश्याम,संजय ,महिला आरक्षक प्रीति,आकांछा,रक्षा अरुणा और आबकारी स्टाफ उपस्थित रहा।

By MPNN

error: Content is protected !!