उमरिया से नीरज सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट –
शहडोल कलेक्टर कार्यालय में दलाली का काम करके लोगों केनिवास ,जाति प्रमाण पत्र बनवाने का काम करने वाला उमरिया और कटनी जिले में ठगी करने लगा. जिसे उमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।नौकरी दिलाने के नाम पर तो किसी को जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शहडोल निवासी सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कमर अली ने ताजा शिकार ग्राम झींकाताल निवासी रामपाल साहू को बनाया.रामपाल साहू सब्जी बेचने का काम करते है.जिनसे ठग ने साढ़े सात हजार रुपये लेकर लोक निर्माण विभाग में स्टोर कीपर की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दे दिया और दस हजार रुपए की और मांग की.वहीं ग्राम गोवर्दे निवासी विजय चौधरी से 25 हजार, महरोई निवासी युवक से 8 हजार और कटनी जिले के ग्राम भोड़सा निवासी महिला से किसी काम के लिए 35 हजार रुपये ठगे।इस मामले में थाना प्रभारी वर्षा पटेल का कहना है कि रामपाल साहू द्वारा रिपोर्ट की गई है कि नौकरी दिलाने के नाम पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने रुपया लिया गया है, इसका नाम कमर अली है,इसने और भी कई लोगों को झांसा देकर पैसा लिया है,जिसके खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा कायम कर जाकर जांच की जा रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!