अलीराजपुर से बब्बू मकरानी की रिपोर्ट –
अलीराजपुर के बरझर में पानी की तलाश में आया एक तेंदुआ कुए में गिर गया जिसकी सूचना खेत मालिक ने गांव के लोगो को दी ।सूचना के बाद पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुची ओर कुएं में खाट डालकर वनविभाग ओर ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को बाहर निकालने की कवायद में जुटी थी।वही काफी प्रयास के बाद भी तेंदुआ बाहर नही आ सका तो विभाग द्वारा पिंजरा बुलवाया गया काफी मशक्कत के बाद रात10बजे तेंदुए का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया ।वही वेटरनरी डॉक्टर के चेकअप के बाद नर तेंदुआ है जिसकी उम्र 8 से 9 माह का होकर स्वस्थ है वहीं उसे कट्ठीवाड़ा के जंगल में छोड़ दिया गया । आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ पानी की तलाश में आया होगा और कुएं में गिर गया होगा ।


