कसडोल से आशुतोष गुप्ता की रिपोर्ट –
कसडोल नगर पंचायत में जुआ खेलने वाले 12 जुआरी को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सभी जुआरियों से ₹9760 नकदी एवं 04 मोटरसाइकिल बरामद किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने से धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई । मुखबीर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कसडोल के भुनेश्वर गुप्ता के घर के पास पारस नगर में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिन्हें घेराबंदी कर दबिश दिया गया। मौके पर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ रूपया पैसा का हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी 1. कृष्ण यादव पिता मनोज कुमार 22 वर्ष पारस नगर कसडोल 2. लोकेश कुमार टांडिया पिता उदल राम 43 वर्ष रामसागरपारा कसडोल 3. लोमश पाठक पिता गिरधारी लाल 25 वर्ष बजरंग चौक कसडोल 4. ईशू कुमार साहू पिता धनसाय 24 वर्ष इंदिरा कालोनी कसडोल 5. सोनू साहू पिता राम साहू 25 वर्ष कबीर मंदिर के पास कसडोल 6. सुनील साहू पिता हेमलाल 24 वर्ष इंदिरा कालोनी कसडोल 7. सोनू उर्फ चंद्रभान लहरी पिता रोहित 25 वर्ष कसडोल 8. गगन यादव पिता संतोष 19 वर्ष बजरंग चौक कसडोल 9. अनिल साहू पिता गणेशराम 28 वर्ष बगदेवी पारा कसडोल 10. धर्मेंद्र साहू पिता रामसहाय 36 वर्ष पारस नगर कसडोल 11. सुभम यादव पिता ओमप्रकाश 19 वर्ष बजरंग चौक कसडोल 12. गोलू यादव पिता विश्राम उम्र 26 वर्ष बलार रोड कसडोल को पकड़कर इनके पास से तथा फड़ से 9760/- रू. तथा चार मोटर सायकल, एक नग सफेद प्लास्टिक बोरी एवं 52 पत्ती ताश मिला. जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया है। आरोपीगण के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध करना तथा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर व दण्डाधिकारी बलौदाबाजार के आदेश पर संपूर्ण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र में लागू धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 380/2020 धारा 188 भादवि 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

By MPNN

error: Content is protected !!