इन दिनों पूरे विश्व कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. तो वही कोरोना वायरस की वजह से दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को क्वारन्टीन सेंटरो में रखा गया है . जहां से अव्यवस्थाओं के किस्से तो खूब सामने आए. लेकिन हम आपको लिए चलते है एक ऐसे क्वारन्टीन सेंटर में जिसके बारे में कहा जाता है की यहाँ भुत निवास करते है . यही वजह है की यहाँ प्रवासी मजदूर रहने को तैयार नही . क्वारन्टीन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को दावा है कि इस क्वारन्टीन सेंटर में भूतों का साया है.अब आप जरुर जानना चाहेंगे की यह भूतिया क्वारन्टीन सेंटर आखिर कहां है .

By MPNN

error: Content is protected !!