खण्डवा जिले के छैगांव माखन थाना अंतर्गत देशगांव पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर रात्रि लगभग 2 बजे हरियाणा पासिंग का लाल रंग का कंटेनर इंदौर इच्छापुर मार्ग पर ग्राम भोजाखेड़ी व देशगांव के बीच पकड़ा. इस बीच अँधेरे का लाभ उठाकर कंटनेर का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. कंटेनर मे डबल पार्टीशन कर सभी पशुओं को नशे के इंजेक्शन देकर ठूस ठूसकर भरा गया था. जिसमें 41 गौवंश जीवित और पांच मृत अवस्था मे बरामद हुए। मृत गायों का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। शेष जीवित बची 24 गाय व 17 केड़े को छैगांव माखन की पछाया गौशाला के सुपुर्द किया गया . गौवंश को लेकर की जा रही कार्यवाई से बचने के लिए पशुओं के तस्कर पशुओं का परिवहन पैक कंटेनर में करते है। जिसमे हवा जाने की जगह भी नही रहती है। इसलिए स्लाटर हाउस पहुंचने के पूर्व पशुओं की दम घुटने से ही मौत हो जाती है।देशगांव पुलिस की कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश गवले, सहायक उप निरीक्षक सुरेश डावर, आरक्षक लोकेश मीणा, आरक्षक जगदीश जमरे, आरक्षक नरेंद्र गुर्जर और आरक्षक मोहन शामिल रहे।

By MPNN

error: Content is protected !!