मुरैना में चार दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया । हत्या के पीछे माचिस न देने के ऊपर विवाद होने की बात सामने निकल कर आई है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिगरेट जलाने के लिए मृतक युवक से माचिस की एक तीली मांगी थी. जिस पर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपी मलखान राठौर व गौरव तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। 21 जून 2020 की रात न्यू आमपुरा माता वाली गली में रहने वाले सतेंद्र उर्फ गोलू जाटव की अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया था।इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, जिसमें मृतक व घटना स्थल के आसपास दो संदिग्ध लड़के घूमते दिखे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने अपना नाम मलखान राठौर व गौरव तोमर बताया और मार पीट के साथ हत्या के आरोप को स्वीकार किया।