ओम्कारेश्वर से जय प्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट –
महासवारी समिति के पूर्व सदस्य गण अजय भाटिया,मनीष पुरोहित,गजेंद्र अग्रवाल,मंजीत सिंग सोढ़ी,जितेंद्र गुप्ता,दुलसिंग दरबार,एवम समिति के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि भोलेनाथ की महासवारी एवम शाही महासवारी को निकालने की अनुमति दी जाए.भोलेनाथ की नगरी में श्रावण मास में निकलने वाली महासवारी का विशेष महत्व है. ऐसे में समिति सदस्यगाइड लाइन का पालन करते हुए,सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर सीमित मात्रा में भक्त सम्मिलित हो इसका ध्यान रखकर म्हास्वारी निकाल सकती है.अतः प्रशासन को अनुमति देनी चाहिए.

By MPNN

error: Content is protected !!