ओम्कारेश्वर से जय प्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट –
नाविक संघ के अध्यक्ष कैलाश भंवरिया एवम साथियो ने कलेक्टर खण्डवा से मांग की है कि नियमानुसार नाविकों को नाव संचालन की अनुमति प्रदान की जावे. नाविकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है 3 माह से बेरोजगार बैठे है .लॉक डाउन के बाद सभी के रोजगार शुरू हो रहे है.नाविकों पर अभी भी प्रतिबंध है जो कि उनके साथ अन्याय है .जब टेम्पो आदि चालू हो गए है तो आधी सवारी के साथ नाव चलाने की अनुमति दी जावे .

By MPNN

error: Content is protected !!