बलौदाबाजार से आशुतोष गुप्ता की रिपोर्ट –

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लोहिया नगर में शनिवार की रात,कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाजपा कार्यकर्ता की नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद भाजपा और विश्व हिन्दु परिषद के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. तनाव की स्थिति को देखते हुए कोतवाली पुलिस,आला अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. रात से जारी चक्काजाम और प्रदर्शन रविवार सुबह तक चला.लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और अन्य माँगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं आज बलौदा बाजार बंद का आह्वान किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता और विश्व हिन्दु परिषद के सक्रिय सदस्य भगवती उर्फ भक्ति यादव पर कुछ युवको ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में भगवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने जमकर नारेबाज़ी कर पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए यहां के अधिकारियों की ट्रांसफर करने तक की मांग की. मामला काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

By MPNN

error: Content is protected !!