बलोदा बाजार से दिलीप माहेश्वरी की रिपोर्ट –

बलौदा बाजार शहर के लोहिया नगर मे 27 जून की रात भाजपा नेता भगवती यादव की चाकू से गोदकर करहत्या दी गई थी.हत्या के विरोध में पूरा शहर बंद रहा. इस मामले में पुलिस ने
हत्या में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार आरोपी इकबाल खान ,शाहरुख खान,जावेद रजा,राहुल देवार,रजा,सूरज वैष्णव है.यह सभी बलोदा बाजार के निवासी हैं. जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया .आरोपियों ने बताया कि मृतक भगवती यादव द्वारा पूर्व में उनके साथ सार्वजनिक स्थान में मारपीट एवं लड़ाई झगड़ा किया था, जिससे आरोपीगण स्वयं को अपमानित महसूस करते थे एवं पुरानी रंजिश पर से क्षुब्ध होकर भगवती यादव का हत्या करना बताया।

दिनांक 27.06.2020 को रात्रि 8:30 बजे मृतक भगवती यादव अपने दोस्त के साथ अपने घर लोहिया नगर बलौदा बाजार के पास था । कि इकबाल खान एवं शाहरुख खान अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पुरानी रंजिश पर से चाकू से वार कर मृतक भगवती यादव की हत्या कर फरार हो गया। प्रकरण की सूचना मिलते ही अलग-अलग पुलिस पार्टियां बना कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल रवाना किया गया।प्रकरण में पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 07 घंटे के भीतर सभी 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर भगवती यादव के ऊपर चाकू से हमला करना स्वीकार किए है।
आरोपियों की गिरफ्तारी मे निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी भाटापारा शहर, निरीक्षक सी.आर चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, उपनिरीक्षक रोशन सिंह थाना प्रभारी सुहेला, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे चौकी प्रभारी लवन, उप निरीक्षक ओपी त्रिपाठी थाना प्रभारी गिधौरी एवं उपनिरीक्षक यशवंत सिंह थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण, उपनिरी भीम सोम सउनि नरेंद्र मार्कण्डेय, प्रधान आरक्षक भीम साहू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.

By MPNN

error: Content is protected !!