नरसिंहपुर से संजीव पटेल की रिपोर्ट –
नरसिंहपुर में नर्मदा में डूब रहे युवक की जान नाविक ने बचाई,जो वक्त पर अपनी नाव लेकर डूब रहे युवक के करीब जा पहुंचा.इस तरह युवक की जान बच गयी. बताया जा रहा है कि यह युवक रायसेन जिले के सिलारी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम शशिकांत कौरव है. इस युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते साईंखेड़ा थाना अंतर्गत झिकौली पुल से नर्मदा में छलांग लगा दी.नरसिंहपुर जिले की ओर खड़े नाविकों ने युवक को बीच धार में डूबता देख अपनी नाव को रफ्तार दी और चंद मिनिट में ही नाव डूब रहे युवक को सुरक्षित बचा लिया. युवक ने ब्रिज से पैर फिसलने की वजह से नदी में गिरने की बात पुलिस को बताई तो वहीं युवक कर पिता ने पुलिस को पारिवारिक विवाद की जानकारी दी. घटना के बाद युवक को सुरक्षित घर के लिये भेज दिया गया।
