उमरिया से नीरज सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
उमरिया जिले के करकेली nh43 सड़क व धान मिल से 300 मीटर की दूरी एक खेत पर विद्युत पोल के तार टूटने के वजह से तीन गाय चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना संबंध में गाय मालिक गुलजार कुशवाहा ने बताया सुबह के समय मैं गाय चरने को लेकर छोड़ दिया. जिससे चरते चरते चली गई जब गाय 12 बजे नहीं लौटी तो मैं खोजने निकल पड़ा खोजते खोजते उसी स्थान में जा देखा तो गाय मृत हालत में पड़ी हुई दिखी ,तो मैंने गौर से देखा विद्युत पोल से विद्युत सप्लाई तार टूटा पड़ा हुआ .जिससे तीनों चपेट में आने से उनकी मौत हो गई .मैंने बिजली विभाग को सूचित किया. जिससे मौके पर विद्युत सप्लाई बंद की है पूरे खंभे झुके पड़े हुए हैं यदि कोई व्यक्ति खेत की तरफ यदि अचानक किसान आते जाते तो वह विद्युत तार की चपेट में आ जाते बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. यह लापरवाही किसकी कैसी है यह तो जांच का विषय है .लेकिन गाय मालिक ने विद्युत विभाग मुआवजे की बात कही है .एक गाय दूध देती थी एक गाय गाभिन थी गाय के दूध से भी बेचकर रोजी-रोटी चलाते थे और अब सब कुछ छीन लिया. आये दिन करकेली विद्युत सब स्टेशन विद्युत विभाग के पोल तार टूटने की खबर सामने आती है .आखिर किसकी जिम्मेदारी के कारण ऐसी घटनाएं निर्मित हो रही हैं .यह विद्युत ठेकेदारों के कारण जो पोल लगवाते समय सीमेंट गिट्टी ना लगवा कर मिट्टी डाल दिया जाता है जो बाद में ऐसी निर्मित स्थिति देखने को मिलती है.