बलौदाबाजार से दिलीप माहेश्वरी की रिपोर्ट –

बलौदाबाजार जिला कांग्रेस द्वारा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लॉकों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के लगातार मूल्यवृद्धि पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार पर जनविरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है पर केंद्र सरकार आम लोगों के साथ अन्याय कर रही है। देश मे कोरोना के कारण विपरीत हालात है ,गरीब मजदूर से लेकर किसान तक परेशान हैं लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाने से इनके अलावा व्यापारी,उद्योगपति भी हलाकान है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा पूर्व सांसद पी आर खूंटे पूर्व विधायक जनकराम वर्मा कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का आरोप लगाते हुए जनविरोधी नीतियो और चीन मुद्दे पर जमकर प्रहार किए। सभा को सुशील शर्मा,विद्याभूषण शुक्ल, दिनेश यदु,मोती वर्मा,धीरज बाजपेयी,प्रेमशीला नायक,लक्ष्मी पांडे,रामविशाल साहू, सुकालू यदु,मनीष मिश्रा, अविनाश मिश्रा, सुखदेव साहू,अयाज फारुखी ने भी संबोधित किया। संचालन संतोष तिवारी, आभार प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्पति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत मे रिपब्लिक टीवी के अर्णव गोस्वामी के खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित किया गया और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव की बहन के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया।

By MPNN

error: Content is protected !!