मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के चंद्रपुरा गांव में कुत्ते के भौकने से कुपित युवक ने 9 माह की मासूम बालिका की डंडों से हमला करके हत्या कर दी। बात सिर्फ इतनी थी कि इस बालिका की मां ने आरोपी युवक को एक कुत्ते को पीटने से मना किया था। इसी बात से नाराज़ बृजेंद्र घोष ने डण्डा मारकर 9 माह की अबोध बच्ची की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब बालिका अपनी मां के साथ घर के बाहर खटिया पर सो रही थी घटना की सूचना पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जतारा थाना पुलिस द्वारा आरोपी बृजेन्द्र घोष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।