नरसिंहपुर से संजीव पटेल की रिपोर्ट –
नरसिंहपुर – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा में पदस्थ प्राचार्य एवं पूर्व वीईओ एसएम नागवंशी आज दिनांक 30 जून को सेवानिवृत्त हुए उनकी सेवानिवृत्ति पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा के शिक्षकों ने एक सादा कार्यक्रम विद्यालय में रखा जिसमें सभी शिक्षक एवं आगंतुक लोगों द्वारा मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुये श्री नागवंशी का विदाई समारोह किया इस विदाई समारोह की अध्यक्षता वीईओ बीके चतुर्वेदी ने की साथ ही प्राचार्य अनूप शर्मा, प्राचार्य प्रतुल इन्दूरख्या ,वीरेन्द्र राजपूत, नागेन्द्र त्रिपाठी ,संदीप स्थापक सहित पत्रकारों की उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित ने किया
