नरसिंहपुर से संजीव पटेल की रिपोर्ट –

करेली। सनातनी मंदिर समिति ट्रस्ट जिले के उन ट्रस्ट में शुमार है जिसमें करोड़ों की जमीन लगी हुई है बावजूद इसके ट्रस्ट के अधीन आने वाले मंदिरों की दुर्दशा जारी है नगर के मध्य में स्थित श्री राम मंदिर परिसर में चारों ओर अतिक्रमण व्याप्त है व अतिक्रमण का दौर अभी भी लगातार जारी है, बहुत से लोगो ने मिली भगत करके परिसर में कब्जा कर रखा है, गरुवार को राममंदिर परिसर में अनाधिकृत रूप से पानी के गड्ढा किये जाने की जैसे ही शिकायत उच्चधिकारियों को पहुंची तो तहसीलदार करेली आरआर मेहरा ने राममंदिर परिसर में पहुंचकर निजी रूप से किये जा रहे पानी के गड्ढे पर रोक लगाई व मशीन को पुलिस थाना भिजवाया।आमजनों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए मंदिर में व्याप्त अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की है.

By MPNN

error: Content is protected !!