जबलपुर से कदीर खान की रिपोर्ट
जबलपुर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने 30 जून की दरमियानी रात अहमद नगर में अलीमुद्दीन पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। सीएससी अखिलेश गौर ने बताया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जबकि पीड़ित को गम्भीर हालत में मेडिकल अस्पताल में दाखिल किया गया था।आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।वारदात का एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।