रतलाम से लाल चंद राठौर की रिपोर्ट –
रतलाम के जावरा में अज्ञात व्यक्ति ने ब्यूटी पार्लर में घुस कर दुल्हन की गला रेत कर हत्या कर दी। शाजापुर निवासी दुल्हन सोनू यादव एवं नागदा निवासी दूल्हा गौरव की शादी जावरा के एक रिसोर्ट में होना थी । दुल्हन का यह दुसरा विवाह था, विवाह के पूर्व वह जावरा शहर थाना क्षेत्र के अनटिया चौराहा स्टेशन के पास ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने पहुंची,तब एक अज्ञात युवक ने पार्लर में घुस कर दुल्हन की गला रेत कर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी लगते ही जावरा सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाँच की.जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है.जिसमे एक युवक पार्लर में घुसता और कुछ देर बाद तेजी से भागते हुए बाहर निकलता दिखाई दे रहा है.जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।

By MPNN

error: Content is protected !!