पन्ना से राकेश पाठक की रिपोर्ट –
पन्ना जिले के अमानगंज पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई कर शराब बनाने के काम में आने वाले केमिकल से भरे टेंकर को पकड़ा.इंदौर से आ रहा ओपी से भरा टेंकर जो कि सतना की ओर रीवा जा रहा था को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुनोर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहलवारा के पास से पकड़ा. इस टेंकर से पन्ना और छतरपुर जिले के शराब तस्कर शराब निकालकर एक पिकअप 407 में रखी केनों में भर रहे थे . जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच 1 टेंकर तीस हजार लीटर ओपी शराब से भरा हुआ, 1 पिकअप 600 लीटर शराब से भरा एवं मोटर बाइक सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा. जप्त ओपी की कीमत एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है.जो पन्ना जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को पृस्करत करने की घोषणा की है.

By MPNN

error: Content is protected !!