रतलाम से लालचंद राठौर की रिपोर्ट –
रतलाम के जावरा शहर थाना क्षेत्र के अनटिया चौराहा स्टेशन के पास ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने पहुंची दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में घुस करगला रेत कर हत्या करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया । हत्या का आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी निकला, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर दुल्हन सोनू यादव की हत्या कर दी . शाजापुर निवासीदुल्हन सोनू यादव की हत्या के आरोप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री राम यादव के सहयोगी पवन पाँचाल को गिरफ्तार कर लिया. राम यादव का सहयोगी पवन पाँचाल भी भारतीय जनता युवा मोर्चा का सह सोशल मिडिया प्रभारी है। मुख्य आरोपी राम यादव की तलाशी के लिए टीमे रवाना कर दी गई.
शाजापुर निवासी दुल्हन सोनू यादव एवं नागदा निवासी दूल्हा गौरव की शादी जावरा के एक रिसोर्ट में होना थी । दुल्हन सोनू यादवका यह दुसरा विवाह था,जिसकी पहली शादी उज्जैन मे हुई थी पहली शादी 4- 6 माह से ज्यादा समय तक चली नही, कुछ ही महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया ।आरोपी राम यादव के साथ सोनु यादव के करीब 3 वर्षो से संबंध थे । आरोपी राम यादव की उम्र बीस वर्ष है , जबकि उसकी प्रेमिका सोनू यादव की उम्र तैंतीस वर्ष है . फिर भी प्रेमी राम यादव को सोनू की दूसरी शादी से एतराज था, जिसने दो दिन पुर्व दुल्हन को फोन पर धमकी दी थी कि अगर तुमने शादी कि तो मै तुम्हे जान से मार दूंगा। पार्लर में दुल्हन जब अपनी बहन के साथ मेकअप कराने गई थी । तब आरोपी बाईक पर अपने दोस्त के साथ वहां आया और 3 से 4 मिनट पार्लर में बैठने के बाद प्रेमिका का चाकु से गला रेत कर फरार हो गया था . घटना के बाद एसपी गौरव तिवारी ने शहर के तमाम मार्ग पर नाका बंदी करवा दी . जिसका यह परिणाम निकला की हत्या में शामिल पवन पाँचाल को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी राम यादव की तलाशी के लिए टीमे रवाना कर दी गई है ।