इंदौर की सराफा थाना पुलिस ने एक विदेशी युवती के साथ दो युवकों को गिरफ़्तार किया. पकड़े गये युवक-युवती सेक्स रैकेट में लिप्त थे.जो लगातार क्षेत्र मे इस तरह अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.इनके द्वारा ग्राहक फँसाने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता रहा है.क्लाइंट को युवतियों के फोटो दिखाकर मामला सेट होने के बाद होटल में बुलाया जाता था.इसी तरह की शिकायत सराफा पुलिस को लगी और पुलिस ने पूरे ही मामले में दो युवकों के साथ एक युवती को गिरफ़्तार किया. सराफा थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

By MPNN

error: Content is protected !!