दमोह से श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट-

श्रावण के पहले सोमवार को भक्तों ने जागेश्वर नाथ मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त जागेश्वर नाथ मन्दिर में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. भक्तों की सम्भावित भीड़ को देखते हुए हिंडोरिया थाना प्रभारी,बांदकपुर चौकी प्रभारी ने पुलिस की अच्छी व्यवस्था की. जागेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करने और दूरी बनाए रखने के लिए कहा.भीड़ होने के बाद भी लोगों ने दूरी बनाकर बाहर से ही भगवान के दर्शन किए.मंदिर के मुख्य द्वार पर मास्क और सैनिटाइज की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई थी .

By MPNN

error: Content is protected !!