नरसिंहपुर से संजीव पटैल की रिपोर्ट –
थाना करेली अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप बस्ती रोड़ से ट्रान्सपोर्टर दीपक शर्मा निवासी करेली का टाटा कम्पनी का 22 लाख रूपये कीमतीट्रक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गये थे .जिसकी शिकायत थाना करेली मे पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । विभिन्न टीमे गठित कर ट्रक की तलाश की गई जिसमे चोरी गया ट्रक छीतापार रोड पर लावारिस हालत मे खडा मिला. जिसके 11 टायर डिस्क सहित एवं ट्रक का डीजल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर भाग गये थे । अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु शहर एवं आसपास के ढाबो, होटलों, टोल बैरियर के सीसीटीव्ही चैक किये जिनमे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की पहचान स्थापित हुई, इस हेतु लगातार तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से फूटेज एवं बरामद ट्रक के घटनास्थल संबंधी तकनीकी सलाह के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की तलास पतारसी हेतु एक टीम को मुरैना ग्वालियर तरफ रवाना किया गया, टीम द्वारा लगातार पतारसी के दौरान ग्राम मोहना जिला ग्वालियर मे अमर सिंह पिता रामदयाल जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ मे अन्य आरोपी अफसर उर्फ शेरू पिता वहीद खान उम्र 40 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर एवं सगीर उर्फ अन्नु पिता बसीर खान उम्र 34 साल दोनो निवासी नीलगर मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर के साथ अपने ट्रक से चोरी करने के लिये करेली आना और तीनो मिलकर ट्रक को चोरी करना कबूल किये । चोरो के कब्जे से चोरी मशरूका 11 टायर मय डिस्क तथा प्रयूक्त ट्रक 10 चका ट्रक MP06HC1670 को जप्त कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है । उल्लेखनीय है कि आरोपी अमर सिंह एवं सगीर खान इसके पहले भी तेलंगाना और जिला भिंड मे टायर चोरो के प्रकरण मे पकडे जा चुके है ।
इस घटना मे यह बात उल्लेखनीय है कि प्रार्थी के ड्रायवरो द्वारा वाहन को खडा करने की स्थिति मे चाबिया ट्रक मे ही छोड़ने की जो आदते सामने आयी है, वह अत्यधिक गंभीर लापरवाही है
एक महत्वपुर्ण तथ्य यह भी है कि प्रार्थी दीपक शर्मा के बडे भाई जितेन्द्र शर्मा जिनकी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बरमान खुर्द तिराहा पर सीमेन्ट पाईप फ़ैक्टरी है, विगत दिनो उनकी फ़ैक्टरी मे भी चौकीदार को बंधक बनाकर 04 आरोपियो द्वारा करीब 02 लाख रूपये के रिंग की लूट की गई थी, थाना करेली पुलिस द्वारा इस प्रकरण का भी सफलता पूर्वक निकाल किया गया था । दोनो प्रकरण का सफलतम निकाल होने पर दोनो भाईयो द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

By MPNN

error: Content is protected !!